लोहरदगा:- गणतंत्र दिवस, 2024 के अवसर पर बीएस कॉलेज स्टेडियम प्रांगण में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में डॉ रामेश्वर उराँव, माननीय मंत्री, वित्त विभाग, योजना एवं विकास विभाग, वाणिज्यकर विभाग तथा खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखण्ड सरकार, रांची द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में झण्डोत्तोलन किया गया। इससे पूर्व माननीय मंत्री द्वारा पर परेड का निरीक्षण किया गया।
कार्यालयों व आवास में किया गया झंडोत्तोलन
गणतंत्र दिवस, 2024 के मौके पर शुक्रवार को उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा समाहरणालय परिसर, नवोदय विद्यालय जोगना और उपायुक्त आवास, पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर व पुलिस लाईन, लोहरदगा में, जिला परिषद अध्यक्ष, लोहरदगा द्वारा जिला परिषद कार्यालय, लोहरदगा में, उप विकास आयुक्त, लोहरदगा द्वारा पुराना डीआरडीआडीए कार्यालय के प्रांगण, केंद्रीय विद्यालय बरही और उप विकास आयुक्त आवास में, अनुमण्डल पदाधिकारी, लोहरदगा द्वारा एसडीओ ऑफिस में किया गया। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, लोहरदगा में झंडोत्तोलन किया गया।
महापुरुषों की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण
मुख्य समारोह से पूर्व आज शहरी क्षेत्र में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा पर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, प्रोबेशन आईपीएस ऑफिसर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जय ज्योति सामंता, उप निर्वाचन पदाधिकारी नारायण राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो, अवर निबंधक सुभाष दत्ता, नगर परिषद प्रशासक समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया।