झारखण्ड
गिरिडीह-धनबाद मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, एक युवक की मौत,तीन घायल !!!
प्रतीक सिंह : गोविंदपुर प्रतिनिधि

गिरिडीह–धनबाद मार्ग पर शुक्रवार को ताराटांड़ के समीप भीषण सड़क हादसा में एक युवक की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
सभी गिरिडीह के शहरी क्षेत्र स्थित भंडरीडीह के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार चारों युवक एक कार पर सवार हो कर गिरिडीह से धनबाद की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान ताराटांड़ के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी एक कंटेनर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. दुर्घटना में मो आसिफ की मौत मौके पर ही हो गई।