जन दर्शन- विकास
किड्ज_केयर स्कूल में रामायण के अलग अलग पात्रों की वेशभूषा में नज़र आए बच्चे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में विद्यालय में कार्यक्रम का हुआ आयोजन !!!
प्रतीक सिंह : गोविंदपुर प्रतिनिधि
धनबाद: अयोध्या में राम मन्दिर का उद्घाटन होने जा रहा है, उसीके उपलक्ष्य में बच्चों को धार्मिक ज्ञान देने के लिए किड्ज केयर स्कूल में एक एक्टिविटी कराई गई, जिसमें राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, दशरथ, केकई, सुमित्रा, सीता, हनुमान, शबरी की वेश – भूषा में बच्चों ने हिस्सा लिया और बच्चों को स्कूल की तरफ से कुसुम विहार राम मन्दिर ले जाया गया, जहां बच्चों ने तरह तरह के नृत्य प्रस्तुत किए।
मौके पर मनप्रीत, प्रिया, वंदना, पूजा, खुशबू, श्वेता, रानी आदि शिक्षिकाएं मौजूद रहे, सारे प्रोग्राम किड्ज केयर स्कूल की प्रधानाध्यापक रिया सिंह की देखरेख में हुआ।