झारखण्ड
गोमो में मालगाड़ी का पहिया उतरा एक घंटा परिचालन रहा प्रवाहित !!!
प्रतीक सिंह : गोविंदपुर प्रतिनिधि
गोमो :-धनबाद रेल मंडल के गोमो रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार के समीप मंगलवार की सुबह लगभग 5, 30बजे कोयला लोड मालगाड़ी का दो पहिया क्रॉसिंग पटरी के पास उतर गया । जिससे लगभग डेढ घन्टे तक प्लेटफार्म संख्या 4 5 और 6 सहित लूप लाईन पर ट्रेनो का आवागमन डेह घंटे तक प्रवाहित रहा ।दुर्घटना की सूचना मिलते हैं विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी दौड़े भागे घटनास्थल पहुंचे एवं राहत कार्य प्रारंभ किया । एक घन्टे समय के भीतर तकनीकी कर्मचारियों ने उपकरण के जरीय बे पटरी हुई बोगी को पटरी किया गया । उपरांत लगभग 6:30 बजे उस रूट पर परिचालन प्रारंभ हुआ ।