जन दर्शन- विकास
मारवाड़ी युवा मंच धनबाद कोयलांचल शाखा ने किया मकर संक्रांति पर पतंग उत्सव कार्यक्रम !!!
प्रतीक सिंह : गोविंदपुर प्रतिनिधि
धनबाद:-सोमवार 15 जनवरी को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में माडवाड़ी युवा मंच,धनबाद कोयलांचल शाखा द्वारा पतंग उत्सव का कार्क्रम किया गया। इस रोचक का कार्यक्रम में सभी छोटे-छोटे बच्चों को पतंग और लटाई दे कर उनके चेहरों पर एक खुशी लाने का प्रयास किया गया। धनबाद कोयलांचल शाखा सचिव शिव शंकर चौधरी ने धनबादवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जैसे-जैसे पतंगें ऊंची उड़ान भरती हैं, आपके सपने नई ऊंचाइयों तक पहुंचें और आपकी आत्मा हमेशा के लिए स्वतंत्र रहे। तिलकूट की मिठास आपके जीवन को खुशियों से भर दे और अलाव की गर्माहट सारी नकारात्मकता को दूर करे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शाखा उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, अमन गोयनका, आदर्श गोयनका एवं अन्य शाखा सदस्यों का विशेष योगदान रहा।