निगम के नाली निर्माण में संवेदक द्वारा गड़बड़ी ग्रामीणों ने किया हंगामा !!!
मिथलेश पांडे : कतरास प्रतिनिधि

धनबाद-कतरास:- धनबाद नगर निगम वार्ड संख्या 3 गुहीबांध हीरक कैंप में नगर निगम के द्वारा नाली का निर्माण किया जा रहा है। बताते चले कि संवेदक के द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग एवं खराब काम करने का आरोप लगाते हुए रविवार को हंगामा किया गया।
रविवार को जब कार्यस्थल पर पत्रकारों की टीम पहुंची तो स्थानीय ग्रामीण पिंटू सिंह ने बताया कि नाली का निर्माण सरकार के द्वारा पानी निकासी के लिए किया जाता है ना की पानी घर में घुसे ऐसा नाली नही बनाया जाता है ।
संवेदक के द्वारा जैसे तैसे काम किया जा रहा है। जितनी गहराई होनी चाहिए नाली का उतना गहराई नहीं है, और जितनी चौड़ाई होनी चाहिए नाली का उतना चौड़ाई नहीं दिया जा रहा है । इसके साथ ही जहां-तहां नाली निर्माण से पहले ही टूट चुका है।
स्थानीय महिलाओं ने भी नाली निर्माण में संवेदक के द्वारा गड़बड़ी की जाने की बात कही ।वही मामले की जानकारी लेने के लिए जब नगर निगम के जूनियर इंजीनियर कार्तिक दास को फोन की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।