जन दर्शन- विकास
धनबाद : जो लोग जीवित नही है उनका नाम मतदाता सूची से काटा जाता-सीओ रवि भूषण प्रसाद
मिथलेश पांडे : कतरास प्रतिनिधि
कतरास- धनबाद : वोटर लिस्ट जारी होने से पहले मतदाताओं की वैधता की जाँच पड़ताल की जाती है l जो लोग जीवित नही है उनका नाम मतदाता सूची से काटा जाता है l इसी सिलसिले में बाघमारा सीओ रवि भूषण प्रसाद कतरास ऊपर मोड़ के रवानी टोला पहुँचे l
उन्होंने बताया कि अधिकारियों द्वारा उनलोगों का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है जो अब जीवित नही है ,लेकिन फिर भी कुछ गडबड़ी न हो जाये इसलिए स्वयं इसका सत्यापन कर रहा हूँ।