धनबाद में संजय चौक से काली माटी के बीच सड़क हादसे में सनातन टुडू की दर्दनाक मौत !!!
सरबजीत सिंह : विशेष प्रतिनिधि
धनबाद:- संजय चौक से काली माटी के बीच सड़क हादसे में कालीमाटी लोडिया के रहने वाले सनातन टुडू की दर्दनाक मौत। मुआवजे को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश एनएच 2 को किया जाम। वही मामले को लेकर मैथन ओपी में निरसा विधायक अर्पणा सेनगुप्ता,एगारकुंड प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार,अंचल अधिकारी कृष्ण कुमार मरांडी,पूर्व विधायक अरुण चटर्जी, झामुमो केंद्रीय सदस्य अशोक मंडल, झामुमो जिला अध्यक्ष लखी सोरेन, जिला परिषद गुलाम कुरैशी, जनप्रतिनिधि ,मुखिया तथा ग्रामीणों की आपसी सहमति से मृतक के परिवार को सरकार द्वारा 2 लाख ,सड़क बनाने वाली कंपनी द्वारा पांच लाख पचास हजार रुपए और जब तक अभी एनएच सड़क बनाने वाली कंपनी का कार्य चलेगा तब तक बीस हजार रुपए मृतक की पत्नी को मासिक वेतन देने पर सहमति बनने के बाद एनएच जाम को हटाया गया और मृतक की बॉडी को धनबाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।