धनबाद-पहली प्राथमिकता संगठित अपराधों पर पूर्ण लगाम-एसएसपी हरदीप पी जनार्दन !!!
धनबाद : प्रतिनिधि
धनबाद:- धनबाद के नए एसएसपी हरदीप पी जनार्दन ने पदभार ले लिया है । पूर्व एसएसपी संजीव कुमार ने उन्हें पदभार दिया। संजीव कुमार का तबादला डीआईजी दुमका के रूप में हो चुका है । पदभार लेने के बाद ग्रामीण एसपी सिटी एसपी तमाम डीएसपी एवं पुलिस संगठन से जुड़े पदाधिकारीयों ने पुष्प गुच्छ देकर नए एसएसपी का स्वागत किया।
वहीं मीडिया से बात करते हुए एसपी ने बताया कि धनबाद में उनकी दूसरी पारी है ग्रामीण एसपी के रूप में वह पूर्व में धनबाद में सेवा दे चुके हैं इसके अलावा रेल एसपी के रूप में भी उन्होंने लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी थी धनबाद में एसपी के रूप में उनकी पहली प्राथमिकता संगठित अपराधों पर पूर्ण लगाम लगाना है इसके अलावा साइबर क्राइम के ऊपर भी अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता होगी अवैध कारोबार पर पुलिस सख्त रहेगी पुलिस जन सहयोग समिति के माध्यम से कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा दिया जाएगा।