क्राइम-भ्रष्टाचार
लाश फैक्ट्री के बगल के एक नाली में मिलने से ग्रामीण आक्रोशित !!!
प्रतीक सिंह : गोविंदपुर प्रतिनिधि
धनबाद:-धनबाद के गोविंदपुर थाना अंतर्गत भेलाटांड़ में स्थित वान्डा इंडस्ट्रीज के गार्ड का लाश फैक्ट्री के बगल के एक नाली में मिलने से ग्रामीण आक्रोशित है।कार्तिक महतो बतौर गार्ड हमेशा की तरह 29 दिसंबर को भी फैक्ट्री में आया परंतु लौटकर वापस नहीं गया।इसकी सूचना गोविंदपुर पुलिस को दे दी गई है।घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है जबकि ग्रामीण शव को पोस्टमार्टम के लिए उठाने नहीं दे रहे हैं।