जन दर्शन- विकास
पूरे देश में ड्राइवर हड़ताल का धनबाद में दिखा असर !!!
प्रतीक सिंह : गोविंदपुर प्रतिनिधि
धनबाद :- नये हिट एंड रन कानून के खिलाफ ड्राइवर संगठन देश आज से दिनो का हड़ताल का आवाहन किया है बता दे की भारतीय न्याय संहिता 2023 में संशोधन किया गया है. केंद्र की सरकार ने हिट एंड रन कानून को सख्त बना दिया है. नये प्रवाधानों के तहत, हिट एंड रन के मामलों में दोषी ड्राइवर पर 7 लाख तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान है।मोटर व्हीकल एक्ट कानून में बदलाव के बाद लोकसभा से पारित कानून के विरोध में पूरे देश में ड्राइवर हड़ताल का धनबाद में दिखा असर।