क्राइम-भ्रष्टाचार
धनबाद के वासेपुर में सूरत पुलिस का अंडरकवर ऑपरेशन !!!
मिथिलेश पांडे : कतरास प्रतिनिधि
धनबाद : सूरत पुलिस ने झारखंड के धनबाद वासेपुर से हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सूरत पुलिस के जवान एक हफ्ते तक ऑटो चालक बनकर इलाके में रेकी करते रहे. जिसके बाद उन्होंने आखिरकार आरोपी को पकड़ ही लिया.सूरत में हुए हत्याकांड मामले में आरोपी 21 सालों से फरार था.
जिसे बड़े ही गुप्त तरीके से अंजाम देते हुए सूरत पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है. इसके लिए सूरत के पुलिसकर्मी झारखंड के अति संवेदनशील क्षेत्र माने जाने वाले वासेपुर में सात दिनों तक ऑटो चालक बनकर रहे. आरोपियों को पकड़ने के लिए टेंपो की रेकी भी की गई.