आदर्श ग्राम्य भारती विद्या मंदिर पुसौर स्कूल द्वारा इंदिरा विहार पर्यटन स्थल में गेट टूगेदर पार्टी का आयोजन
संजय मिश्रा : छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि
रायगढ़/पुसौर- छत्तीसगढ़ :- रायगढ़ जिले के विकासखंड पुसौर मुख्यालय में संचालित आदर्श ग्राम्य भारती विद्या मंदिर पुसौर स्कूल के सन् 2005 बेंच पास आउट विद्यार्थियों नें इंदिरा विहार पर्यटन स्थल में गेट टूगेदर पार्टी का आयोजन कर अपनें स्कूल से जुड़ी यादों को सभी से साझा किया।
सन 2005 में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को करीब 18 साल बाद एक साथ मिलनें का मौका मिला, जिसमें सभी भूतपूर्व विद्यार्थियों नें अपना परिचय दिया।
गेट टूगेदर पार्टी के तहत कार्यक्रम को शानदार प्रस्तुति देनें के लिए पूर्व विद्यार्थियों नें गीत, कविता, भाषण, गजल, अंताक्षरी का प्रस्तुति दिए, जिसमें उपस्थित सभी लोगों नें खूब मनोरंजन किया, साथ ही साथ महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया।
विजयी प्रतिभागी को नगद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के तत्पश्चात पूर्व विद्यार्थियों नें स्वरुचि भोज का लुफ्त उठाया।गेट टूगेदर पार्टी का आयोजन करनें वाले सदस्यों में सुनील प्रधान, विजय गुप्ता, चंद्रकांत साव सहित 2005 बेंच के सभी विद्यार्थियों का योगदान रहा एवं कार्यक्रम में शामिल होनें वाले सभी मित्रों व उनके परिवार जनों को धन्यवाद दिया गया एवं आभार प्रदर्शन किया गया।