राजनीति
इंडिया गठबंधन ने झरिया के चिल्ड्रन पार्क में शुरू किया मौन सत्याग्रह आंदोलन !!!
धनबाद : प्रतिनिधि
झरिया:- मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी इसी नारे के साथ इंडिया गठबंधन ने आज दिनांक 25 दिसंबर दिन सोमवार को झरिया के चिल्ड्रन पार्क में शुरू किया मौन सत्याग्रह आंदोलन यह आंदोलन धनबाद जिला कांग्रेस (अनुसूचित विभाग) अध्यक्ष राजू दास जी कांग्रेस सहित INDIA गठबंधन के केंद्र की तानाशाही मोदी सरकार द्वारा 142 सांसदों की निलंबन एवं लोकतंत्र को बेरहमी से खत्म करने के खिलाफ मौन सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित की गई है।