कतरास में दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर से हादसे में दो की मौके पर ही मौत !!!
मिथिलेश पांडे : कतरास प्रतिनिधि
कतरास- सिजुआ:- जोगता थाना अंतर्गत 10 नंबर मोड़ के समीप दो वाइक का आपस में जबरदस्त टक्कर होने से दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को निचितपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने नाजुक स्थिति को देखते हुए एक का इलाज शुरू कर दिया ,वहीं दूसरे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एन. एम. सी. एच. धनबाद भेज दिया गया । सूत्रों के अनुसार वह रास्ते में ही दम तोड़ दिया गंभीर रूप से घायल 20 वर्षीय सागर चौहान टेनी चौहान का बेटा है, जो पांडेडीह 6 नंबर का निवासी है, वहीं दूसरे व्यक्ति का अभी तक पहचान नहीं हो पाया है ।मौके पर जोगता पुलिस पहुंचकर छानबीन कर रही है।
दोनों बाइक पर कुल तीन लोग सवार थे।भिड़ंत ओवरटेक के चक्कर में हुई, तीनों युवक बिना हेलमेट के होने के कारण एक व्यक्ति का सिर के पिछले भाग में चोट लगने से सड़क खून से फट गया एवं दोनों बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया बाइक का नंबर JH 10 C P 085 1 जबकि दूसरे का नंबर JH BX 5309 है ,दुर्घटना की खबर पाकर जोगता पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से टोटो द्वारा दो युवकों को निश्चितपुर अस्पताल पहुंचाया गया जहां पुलिस ने एक को मृत घोषित कर दिया गया ,जबकि दूसरा युवक सागर चौहान पिता टेनि चौहान तेतुलमारी पांडे डीह 6 नंबर का इलाज चल रहा है तीसरा व्यक्ति जो बेहोश था उसका कोई पता नहीं है।