प्रेरणा/बधाईयां
शहीद शशिकांत पाण्डेय के आठवे शहादत दिवस पर विजय कुमार झा, व रणजीत सिंह ने उनके मूर्ति पर माल्यार्पण किया !!!
मिथिलेश पांडे : कतरास प्रतिनिधि
धनबाद:- जोड़ापोखर थाना के समीप शहीद शशिकांत पाण्डेय चौक पर उनके आठवे शहादत दिवस पर अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया गया , इस अवसर पर वियाडा के पूर्व चैयरमेन विजय झा,ग्रामीण एकता मंच के अध्यक्ष रंजीत सिंह, उदय तिवारी आदि ने मूर्ति पर माल्यार्पण किया, सनद् रहे कि 17 दिसंबर 2016 मे पाकिस्तानी आतंकवादियो से सीमा पर शशिकांत पाण्डेय लड़कर आतंकियो की गोली से वतन के लिए शहीद हुए थे, मौके पर शहीद के पिता राजेश्वर पाण्डेय माता ललिता देवी,भाई कांत पांडेय, बहन रिंकू, सिन्धु आदि थे ।