झारखण्ड
कतरास में चला आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम !!!
मिथिलेश पांडे : कतरास प्रतिनिधि
कतरास:- आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर निगम कार्यालय कतरास अंचल में शिविर के अन्तर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय की ओर से सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना का आवेदन, मातृ वन्दना योजना का आवेदन, 2 गर्भवती महिला का गोदभराई एवं 6 बच्चें का अन्नप्रासन करवाया गया।
कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका हेमलता रजक,भारती कुमारी,के अलावा सेविका अनिता देवी, रीता देवी, संतोषी देवी, सरवरी खातुन, शोभा वर्मा आदि उपस्थित रही।