जन दर्शन- विकास
ECRKU ब्रांच 1, धनबाद के प्रांगण में ब्रांच काउंसिल मीटिंग का आयोजन !!!
ललन कुमार :धनबाद प्रतिनिधि
धनबाद : ECRKU ब्रांच 1, धनबाद के प्रांगण में ब्रांच काउंसिल मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें इंजीनियरिंग विभाग, CMA, कमर्शियल तथा सिग्नल विभाग के कर्मचारियों के विभिन्न ज्वलंत समस्या के समाधान पर विचार विमर्श किया गया !
इस बैठक में कर्मचारियों के जर्जर आवास,WTM से TCM में मर्ज हुए कर्मचारियों की वरीयता सूची की समस्या पर विशेष चर्चा हुई!! आज के इस बैठक में शाखा सचिव बीके दुबे, शाखा अध्यक्ष उपेन्द्र मंडल, शिव जी प्रसाद, भानु प्रताप, अशोक कुमार, विद्याभूषण, विजय कुंभकर, रंजीत कुमार यादव इत्यादि उपस्थित रहें!!