टुंडी:- टुंडी विधानसभा अंतर्गत लुकया पंचायत के मंगलाटाँड़ टोला निवासी गणेश हांसदा को हांथीयों के झुंड ने मार डाला जिसकी खबर पाकर टुंडी विधायक मथुरा महतो, झामुमो वरिष्ठ नेता रमेश टूडू, रतिलाल टूडू, टुंडी प्रखंड अध्यक्ष लोलिन बास्की पहुँचे। जहाँ ग्रामीणों ने मुआवजा की माँग को लेकर शव को रोके रखा तथा वन विभाग की कार्य शैली पर आक्रोश ब्यक्त किया।
घटना की सूचना पर टुंडी के अंचलाधिकारी एवं वन विभाग के रेंजर घटना स्थल पर पहुँचे इसमें रमेश टूडू जी हस्तक्षेप कर ग्रामीणों को शांत कराया तथा विधायक जी के अगुवाई में सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मृतक के परिजनों को दिलाया गया जिसमे तात्कालिक राहत हेतु वन रेंजर ने 25000 रु तथा अपनी निजी कोष से 10000 रु दिये ततपश्चात विधायक जी ने भी निजी कोष से परिजनों को 20000 रू देने की घोषणा की ।
वंही रमेश टूडू जी ने आग्रह किया कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो उसकी ठोस कदम उठाया जाय तथा रतिलाल टूडू जी ने ग्रामीणों से कहा कि सिर्फ वन विभाग के सुरक्षा के भरोसे न रहे स्वयं भी जागरूक हो कर सचेत रहें। इस मार्मिक घंडी में मैनेजर हेम्ब्रम,नित्यानन्द पाण्डे,रातिलाल मरण्डी,सुकू टूडू,शनिचर मराण्डी, महादेव मराण्डी,लाफ़सा किस्कु,देवीलाल सोरेन,इम्तियाज अंसारी, बाबूचंद किस्कु,संजय रजवार, नशिम अंसारी, सहजाद अंसारी, जाहिद कुरेशी, पारस ठाकुर,सोनू कुमार,सुखदेव् रवानी,कृष्णा चौहान, छोटू महतो,बबलू बाउरी आदि मौजूद रहे।