धनबाद- एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जनजाति गौरव दिवस का आयोजन किया गया !!!
धनबाद : प्रतिनिधि
धनबाद:- मिशन जन कल्याण विकास ट्रस्ट(K.V.T) के ऑफिस मटकुरिया रोड के समीप एमएसएमई विकास कार्यालय धनबाद एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जनजाति गौरव दिवस का आयोजन किया गया, इस मौके पर इकदिवासी एमएसएमई में कमेटी का निबंधन कार्यालय का आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत एमएसएमई अवेरनेश मिशन मिशन झारखंड के जिला प्रभारी मंगलेश कुमार ने सभी का परिचय के साथ संचालन किया, एमएसएमई अवेरनेश मिशन झारखंड में गठन करने की जरूर क्यों पड़ी इस पर मिशन के झारखंड प्रदेश प्रभारी सुभाष गयली ने विस्तार से लोगों को बताया। एमएसएमई के योजनाओं के बारे में एमएसएमई के संयुक्त सचिव दीपक जी ने बताया कि आप अपने व्यवसाय को एमएसएमई निबंध करा सकते हैं इस मौके पर एमएसएमई अवेरनेश मिशन की आरती कांत टूटू भी शामिल हुई। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मिशन जन कल्याण किसान विकास ट्रस्ट के सुनील कुमार महली दीपक महता। राजकुमार महली, मुकेश कुमार पिंटू माली रवि कुमार रितु कुमारी सविता टुडू रीना देवी इन सबों की यहां भूमिका रही।