धनबाद:- कल लोदना क्षेत्र के नॉर्थ/साउथ जिनागोरा कोलियरी मे MDO मोड में दिए जाने का क्षेत्र के संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारीगण एवं सभी सम्मानित मजदूरों ने नॉर्थ तीसरा के 6 नंबर से MOCP परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय तक विशाल जुलूस निकाला और कार्यालय के समक्ष एमडीओ के विरोध में जोरदार प्रदर्शन एवं नारेबाजी किया, मोर्चा के नेताओं एवं सम्मानित मजदूरों ने एक स्वर में MDO मोड को खारिज करने का मांग किया, और अगर प्रबंधन ऐसा नहीं करती है तो संयुक्त मोर्चा चरण बंद आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
Related Articles
Check Also
Close