तेतुलमारी:-तेतुलमारी के वेस्टमुडीडीह में संचालित अवैध माइंस में शुक्रवार को स्थानीय लोगो और अवैध माइंस संचालक के बीच हुआ जमकर मारपीट जिसमे बीसीसीएल कर्मी हरेन्द्र दास हुए गंभीर रूप से घायल सूचना पाकर स्थानीय थाना के अवर निरीक्षक श्रवण राम सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर घायल को इलाज हेतु भेजा ।
वही घायल की पत्नी ने बताया कि शंकर दास, विक्की राय व अन्य लोगो ने मिलकर बेवजह मेरे पति के साथ जमकर मारपीट किया जिसमे उनके पैर का घुटना चूर चूर हो गया ।अब देखने वाली सबसे बड़ी बात यह होगी कि पुलिस प्रशासन न्याय या अन्याय किसका साथ देती है ।