पाकुड़:- रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो में ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई। वही महिला की मौत के बाद मौके पर लोगों की भीड़ हो गई और इसकी सूचना लोगों ने स्टेशन मास्टर को दिया।
वहीं मौके पर जमा लोगों ने बताया कि प्लेटफार्म संख्या 2 में राधिकापुर एक्सप्रेस आ रही थी और संभवत उसी की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई।वही स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेमराम ने बताया कि प्लेटफार्म संख्या दो में एक महिला की कटकर मौत हो गई है सूचना मिलते ही इसकी जानकारी जीआरपी को दे दी गई है।फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है मौके पर जीआरपी के अधिकारी पहुंचकर मामले की छनबीन कर रहे हैं।