कदम रैली कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन ने हरि झंडी दिखा कर किया !!!
सरबजीत सिंह : विशेष प्रतिनिधि
धनबाद:-SVEEP के तहत मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के कार्यक्रम को लेकर आम जनता के बीच जागरूक और प्रचार-प्रसार के लिए जिला के सिटी सेंटर से Walkathon (कदम रैली) का आयोजन किया गया।
Walkathon (कदम रैली) की शुरुआत उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन ने हरि झंडी दिखा कर किया। इस दौरान उपायुक्त वरुण रंजन, माननीय विधायक राज सिन्हा, एसपी ग्रामीण कपिल चौधरी, जिला प्रशासन के पदाधिकारी, एसएसएलएनटी कॉलेज की छात्राएं, एनसीसी के कैडेट्स, पुलिस के जवान, जैप के जवान, मेडिकल स्टाफ समेत आम नागरिकों के साथ सिटी सेंटर से होते हुए रणधीर वर्मा चौक तक रैली में शामिल हुए।
इस दौरान सभी ने हाथों में तख्तियां लेकर लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया।उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के तहत जितने भी छुटे हुए वोटर हैं उनके नामांकन का कार्य कराया जा रहा है, उसी को लेकर के आज यह जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
उपायुक्त ने खास करके युवा वोटरों से अपील की है कि जो भी युवा 01.10.2024 को 18 वर्ष के होंगे वे सभी अपने बीएलओ के पास जाकर या फिर वोटर हेल्प ऐप से वोटर लिस्ट में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं। साथ ही साथ जो छुटे हुए मतदाता है एवं जिनके पहचान पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटियां हैं वे सभी अपने बीएलओ के पास जाकर उन त्रुटियों को आवश्यक सुधार करवा ले और वोटर लिस्ट में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं।
ताकि अगले वर्ष जो लोकतंत्र का महापर्व होने वाला है उसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवा सके।इस कार्यक्रम में धनबाद विधायक राज सिन्हा, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कमलकांत गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी समेत जिला के कई वरीय पदाधिकारी, कॉलेज के छात्र-छात्राएं, मेडिकल स्टाफ, पुलिस के जवान एवं आम नागरिक शामिल हुए।