जन दर्शन- विकास
महाबलेश्वर में विसर्जन जुलूस के दौरान जनरेटर फटने से सात बच्चे घायल हो गए !!!
दस्तगीर अत्तार : विशेष प्रतिनिधि

सतारा – महाबलेश्वर में दुर्गामाता विसर्जन जुलूस के दौरान जनरेटर फटने से सात बच्चे और दो युवक घायल हो गए। अन्य घायल बच्चों को इलाज के लिए सतारा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अस्पताल कलेक्टर एवं एसपी, उन्होंने मरीजों के परिजनों से चर्चा की।