जन दर्शन- विकास
गरीबो के साथ हकमारी करने वाले को बक्शा नही जाएगा – सुखदेव विद्रोही !!!
कतरास :प्रतिनिधि
कतरास:- कतरास सिजुआ 11 नंबर बस्ती जोगता में बैठक हुईं, बैठक में सैकड़ो महिला और पुरुष ने लिया भाग लिया,सभी ने एक आवाज में नारा दिया हम सब एक है,हमसे जो टकराएगा चूर चूर हो जाएगा।
वही सुखदेव विद्रोही ने कहा है जो गरीबों का हकमारी करेगा उसे बक्शा नही जाएगा। राजद नेता सुखदेव विद्रोही ने कहा कि ,दुर्गा पूजा, दिवाली ,और छठ पूजा, की ढेर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दिया , राजद नेता ने कहा कि जो गरीब का अधिकार छीनेगा उसे कभी भी ऊपर वाला माफ नहीं करेगा, हमारे जोगता के साथ जो भी व्यक्ति छल कपट करेगा उनके साथ लड़ाई जारी रहेगा, हिसाब लिया जाएगा, उषा देवी, पिंकी देवी,मामता देवी, रवि विद्रोही मांझी,जदवा भुईयां आनिल भुईयां, बजरंग भुईयां, नागेन्द्र भुईयां,भुखन आदि मौजूद थे।