धनबाद:- कोयलांचल धनबाद में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो और कहीं भी विधि व्यवस्था की खतरा उत्पन्न ना हो इसको लेकर एसएसपी संजीव कुमार के नेतृत्व में विशेष क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया।मीटिंग में जिले के सिटी,ग्रामीण एसपी के अलावे सभी DSP, प्रशिक्षु डीएसपी थानेदार, एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
लगभग 3 घंटे तक चली बैठक में एसएसपी ने सभी थानेदारों को लंबित मामलों का निष्पादन,107 के तहत कार्रवाई, पुराने अपराधियों पर नजर रखने,पूजा के दौरान सभी पूजा पंडाल एवं मेला के सतत निगरानी करने एवं मौजूद पुलिस बलों को सुव्यवस्थित तरीके से गाइड करने को लेकर तमाम थानेदारों को दिशा निर्देश दिया।
वही मीडिया से बात करते हुए एसएसपी ने बताया कि पुलिस का फोकस शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा संपन्न करना है। खासकर विसर्जन के समय किसी तरह की कोई परेशानी ना हो और शांतिपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न हो जाए इसको लेकर विशेष दिशा निर्देश दिया गया है। मेला के दौरान छेड़खानी एवं अन्य घटनाओं पर अंकुश लग सके इसके लिए भी सादे लिबास में पुलिस तैनात रहेंगे।