Advertisement
प्रेरणा/बधाईयां

धनबाद के नए रेल एसपी स्वर्गियारी ने पदभार ग्रहण किया !!!

मिथिलेश पांडे : कतरास प्रतिनिधि

धनबाद: धनबाद के नए रेल एसपी मनोज स्वर्गियारी ने गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया. रेल डीएसपी संजीव कुमार बेसरा, रेल थाना प्रभारी संजय प्रसाद व अन्य अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया ।

पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद एसआरपी ने सुरक्षा अधिकारियों व जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कहा कि दुर्गापूजा के दौरान थानेदार-इंस्पेक्टर समेत सभी पुलिसकर्मी रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में विशेष चौकसी बरतें. पूजा के समय ट्रेनों व स्टेशनों पर काफी भीड़ होती है । अपराधी प्रवृत्ति के लोग इसका फायदा उठाते हुए घटना को अंजाम देकर निकल जाते है. ऐसे संदिग्धों पर पैनी नजर रखें।

उन्होंने कहा कि धनबाद रेल जिला क्षेत्र काफी दूर तक फैलाहै. धनबाद से लेकर जसीडीह होकर साहिबगंज और बरकाकाना से लेकर गढ़वा व कोडरमा तक इसके अंतर्गत आता है, एक दर्जन से अधिक जिलों के क्षेत्रों में रेलवे स्टेशनों पर रेल थाना हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}