जन दर्शन- विकास
जिला प्रभारी सुरेश महतो के नेतृत्व में तेतुलमुड़ी मौजा के लोगो की समस्याओं को लेकर वार्ता की गई !!!
धनबाद : प्रतिनिधि
धनबाद-सिजुआ:-भाजपा किसान मोर्चा के जिला प्रभारी सुरेश महतो के नेतृत्व में तेतुलमुड़ी मौजा के लोगो की जमीन अधिग्रहण, पूनर्वास व विस्थापन सहित विभिन्न मुलभूत समस्याओं को लेकर सिजुआ क्षेत्र के जीएम से वार्ता की गई। उन्होने कहा कि पुनर्वास के दिशा में गति प्रदान किया जाए, उसके बाद यहां के लोगो को हटाए।
साथ ही चिर प्रतिक्षित तेतुलमुड़ी मौजा के जमीन अधिग्रहण मामले में गति प्रदान किया जाए। कहा कि सिजुआ-तेतुलमुड़ी के लोगो का पुनर्वास नही हो जाता तब तक पानी, बिजली सहित अन्य सुविधा को पूर्ववत नियमित रूप से जारी रखे। मौके पर झामुमो नेता मनोज महतो, राकेश चौधरी, रवि महतो, काली महतो आदि मौजूद थे।