जन दर्शन- विकास
तेतुलमारी पुलिस ने महुआ शराब बनाने वाले लोग के ठिकाने पर की छापेमारी !!!
कतरास:प्रतिनिधि
कतरास:-दुर्गा पूजा त्यौहार को लेकर उत्पाद विभाग और तेतुलमारी पुलिस ने महुआ शराब बनाने वाले लोग के ठिकाने पर छापेमारी करते हुए महुआ बनाने वाले सामान को किया ध्वस्त बताते चले गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई तेतुलमारी थाना प्रभारी रोशन कुमार ने कहा कि किसी कीमत पर अवैध शराब चलने नहीं दिया जाएगा।