भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा लगाने हेतु दिया भूमि आवंटन का ज्ञापन !!!
धनबाद:प्रतिनिधि
धनबाद-चिरकुंडा:- चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के नेहरू रोड चौक के समीप पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा स्थापित करने हेतु चिरकुंडा नगर परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह द्वारा धनबाद सांसद पीएन सिंह के द्वारा धनबाद उपयुक्त को सूचनार्थ करते हुए एक आवेदन चिरकुंडा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान को सोपा गया जिसमें जयप्रकाश सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा स्थापित करने हेतु भूमि उपलब्ध कराने का ज्ञापन दिया हैं।
वहीं जयप्रकाश सिंह ने मीडिया को बताया कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेई जी का देश को समृद्ध और सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा था उनके नेतृत्व में देश में ऐतिहासिक ऊंचाइयां प्राप्त की थी समाज की ओर से बहुत दिनों से यह प्रयास चल रहा है कि उनकी प्रतिमा स्थापित की जाए जिससे आने वाले पीढ़ी को उनके व्यक्तित्व के बारे में जानकारी मिल सके ऐसा होने से समाज की ओर से उनको एक श्रद्धांजलि व्यक्त होगी।
वहीं जयप्रकाश सिंह के साथ भाजपा जिला मंत्री अनिल यादव, पूर्व पार्षद पप्पू सिंह, प्रदीप अग्रवाल, रवि वर्मा उपस्थित थे।