Advertisement
जन दर्शन- विकास

झारखंड विधानसभा पुस्तकालय विकास समिति ने की समीक्षात्मक बैठक में प्रखंड व पंचायत स्तर पर पुस्तकालय खोलने की करें पहल- सभापति !!!

धनबाद:प्रतिनिधि

धनबाद:- झारखंड विधानसभा की पुस्तकालय विकास समिति के सभापति सह माननीय विधायक निरसा अपर्णा सेन गुप्ता की अध्यक्षता में तथा सदस्य सह माननीय विधायक बाघमारा ढुल्लु महतो की उपस्थिति में धनबाद परिसदन सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ पुस्तकालयों की समीक्षा की गई।

माननीय सभापति ने कहा कि राज्य सरकार की सोच है कि बच्चे पुस्तक से जुड़े। साधारण परिवार के बच्चे पुस्तकालय में प्रतियोगिता परीक्षा व उच्च शिक्षा की पुस्तक से लाभान्वित हो।माननीय सभापति ने जिले में संचालित जिला पुस्तकालय तथा हाई स्कूल व मिडिल स्कूल के पुस्तकालय के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार से जानकारी ली। वहां उपलब्ध पुस्तक व पढ़ने आने वाले छात्रों की किस विषय में अधिक रुचि है, इत्यादि के संबंध में पूछा। सभापति ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान पंचायत व प्रखंड स्तर पर पुस्तकालय होने की मांग लोगों द्वारा की जाती है। बच्चों का भविष्य बनाने के लिए और ऊनकी मांग को ध्यान में रखते हुए पुस्तकालय विकसित करे।

उन्होंने कहा कि प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर पुस्तकालय नहीं है। ऐसे में बच्चों को पढ़ने में काफी परेशानी होती है। इसलिए व्यवस्थित रूप से सभी प्रखंड एवं पंचायतों में पुस्तकालय निर्माण की पहल करे।समीक्षा के क्रम में सभापति ने मंडल कारा धनबाद में संचालित पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तक, उसके संचालन, बच्चों की पाठ्य सामग्री आदि के संबंध में जेल अधीक्षक से जानकारी प्राप्त की!सभापति ने राजस्व, पेयजल एवं स्वच्छता, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता, और आपूर्ति, जल संसाधन, पथ निर्माण, परिवहन, नगर निगम, पशुपालन, स्वास्थ्य, कल्याण, विशेष प्रमंडल आदि विभागों के द्वारा संचालित कार्यों, उसके प्रगति व कार्य पूरा होने की तिथि के संबंध में विस्तार से समीक्षा की।

वहीं, सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी को योजनाओं को गति देने व कल्याणकारी योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने को कहा। समीक्षा के क्रम में माननीय सभापति ने राजस्व से संबंधित समस्या के निष्पादन में तेजी लाने, सरकारी तालाब एवं सरकारी भूमि कि अतिक्रमण को रोकने, विस्थापितों को पुनर्वासित करने, नेशनल हाईवे पर यातायात, प्रदूषण, दुर्घटना व अतिक्रमण को रोकने का निर्देश दिया।

वहीं सदस्य सह माननीय विधायक बाघमारा ने फुलारीटांड में एक निजी परियोजना से प्रभावित 100 परिवारों को पुनर्वासित करने, पुनर्वास के लंबित मामलों का जल्द निष्पादन करने, बाघमारा प्रखंड के मुराईडीह में नियमित रूप से अनाज वितरण सुनिश्चित करने, काको मोड़ के पास स्थित मुर्गी फार्म से बड़ी आबादी बीमार हो रही है, उसे रोकने, कोयला परिवहन कर रहे ट्रक को तिरपाल से कोयला ढंकने का निर्देश दिया।

बैठक में निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार, उप नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, डीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार, पीएचईडी एक एवं दो के कार्यपालक अभियंता, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय पदाधिकारी, जेल अधीक्षक, जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}