जन दर्शन- विकास
आकाशकिनारी कांटा एरिया तीन के हाजरी घर में निकला विशालकाय अजगर समाजसेवी दिलीप दाशौंधी ने किया रेस्क्यू !!!
धनबाद:प्रतिनिधि
धनबाद:- कल रात 12 बजे आकाशकिनारी कांटा एरिया तीन के हाजरी घर में विशाल अजगर निकल गया सांप को देख के सब भागने लगे फिर इसकी खबर भट्मुरना के समाजसेवी दिलीप दशौंधी को मोबाइल के माध्यम से हुई।
दिलीप दाशौंधी अपने साथी को लेकर वहा पहुंचे फिर बहुत मेहनत के बाद सांप को काबू किया जा सका,सांप को पकड़कर बगल के पोखरिया के खाद में छोड़ दिया गया,इस तरह के विशालकाय अजगर हर जगह नहीं मिलते ये कभी किसी मनुष्य को हानि नहीं पहुंचाते कृपया कर इसे कभी मारीयेगा मत न तो वो दिन दूर नही जब हमारे बच्चे इन जीवो को बस किताबो में ही देख सकेंगे।