महात्मा गांधी स्मारक समिती द्वारा गांधीजी की 155 वी जयंती उल्लास के साथ मनाया !!!
पुणे : प्रतिनिधि
पुणे -: पूज्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 155 वी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी स्मारक समिती, पुणे ने युवक क्रांति दल महाराष्ट्र और अविष्कार संस्था पुणे के सहयोग से गांधी भवन, पुणे(कोथरूड )में 12 वा महात्मा गांधी सप्ताह हर साल के मुताबिक बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया।
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध फिल्म और टिव्ही अभिनेता दिलीप प्रभावळकर, सुप्रसिद्ध अभिनेत्री सुहिता थत्ते, सुप्रसिद्ध नरेटर धनश्री करमरकर, आविष्कार संस्था और झी टीव्ही के दीपक राजाध्यक्ष ने महात्मा गांधी के लिखित किताबो का अभिवाचन किया। गांधीजी के विभिन्न व्यक्तीयो जैसे जवाहरलाल नेहरू, लोकमान्य टिळक, सरदार पटेल, सुभाषचंद्र बोस और गोळवलकर गुरुजी के प्रती अभिप्राय और संवेदना का अभिवाचन इन सन्माननीय द्वारा हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था तथा युक्रांद के महाराष्ट्र अध्यक्ष, प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ कुमार सप्तर्षी ने की। महात्मा गांधी सप्ताह समिती सचिव संदीप बर्वे ने आभार व्यक्त किया। इस समय हमारे ब्युरो चीफ जावेद अत्तार से अभिनेता दिलीप प्रभावळकर जी और डॉ कुमार सप्तर्षीजी के साथ हुई वार्तालाप मे उन्हो ने देश मे बढते हुए हिंसाचार, जातीयवाद, राजकीय नेता द्वारा युवाओ को बेरोजगारी और नशाखोरी मे धकेलकर अपना स्वार्थ चलाने की आदत की कडी निंदा की।