जन दर्शन- विकास
धनबाद की समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन ने गरीबों, असहायों को भोजन कराकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई !!!
धनबाद:प्रतिनिधि
धनबाद:- धनबाद के समाजसेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन के द्वारा शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच हॉस्पिटल परिसर) में गरीब,असहाय और जरूरतमंदों को भोजन कराकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती का महापर्व मनाया।
संस्था के सदस्यों ने भोजन बनाकर उसे जरूरतमंदों के बीच बांटकर अपना सेवा दिए,आज केयर एंड सर्व फाउंडेशन के चीफ पेट्रोन बलविंदर सिंह छाबड़ा के तरफ भोजन प्राप्त हुई औऱ इसे वितरण किया गया, बलविंदर सिंह छाबड़ा से प्रत्येक महिने एक दिन का भोजन प्राप्त होता है आज का इस कार्यक्रम में केयर एंड सर्व फाउंडेशन सामाजिक संस्था के प्रभाष चंद्र, अध्यक्ष, राठिजी,संजय सजावट,अभय सिंह, दिलीप चौधरी , संदीप कुमार घोष, अमित और नीलकमल खवास ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।