भारतीय प्रशासनिक सेवा (बैच 2022, झारखंड कैडर) के प्रशिक्षु अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को दिए सफलता के मंत्र
संपादकीय
रांची : झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एशोसिएशन (जेसोवा) की ओर से आज राजकीय पुस्तकालय (स्टेट लाइब्रेरी) रांची में प्रतियोगी-परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के बीच इंटरैक्टिव सत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय प्रशासनिक सेवा (बैच 2022, झारखंड कैडर) के प्रशिक्षु अधिकारी रवि कुमार, दीपेश कुमारी, कृष्णकांत कांवरिया, राजलक्ष्मी एवं प्रांजल रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में जेसोवा अध्यक्ष मिनी सिंह, उपाध्यक्ष नमिता सिंह, किमी ख्यानगते, प्रीति कुमार, सचिव मनु झा एवं सदस्य निक्की टोप्पो, जेसीना सिद्दीकी, श्रेया एवं जया की अहम भूमिका रही।
इस इंटरैक्टिव सत्र का मुख्य उद्देश्य वैसे छात्र-छात्राएं जो विभिन्न प्रतियोगी-परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन्हें मदद करना रहा। अध्यनरत छात्र-छात्राएं अपनी तैयारी किस प्रकार बेहतर तरीके से कर सकें ताकि उन्हें जल्द सफलता मिलें इस निमित्त उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं मुख्य अतिथियों के बीच विभिन्न विषयों पर प्रश्न-उत्तर एवं संवाद हुआ। मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं ने सिविल सर्विस परीक्षा से जुड़े कई सवाल मुख्य अतिथियों से पूछे तथा उसका उत्तर भी जाना। कार्यक्रम के दौरान राजकीय पुस्तकालय में अध्यनरत छात्र-छात्राएं यूपीएससी एवं जेपीएससी परीक्षाओं को लेकर काफी उत्साहित दिखे। इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने अध्यनरत छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता-परीक्षाओं में सफलता हेतु कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। मौके पर बड़ी संख्या में प्रतियोगिता-परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
बेहतर मोटिवेशन के साथ करें तैयारी :
आईएएस अधिकारी रवि कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि यूपीएससी अथवा जेपीएससी का सिलेबस काफी बड़ा और विस्तृत है। सभी छात्र-छात्राएं एक बेहतर मोटिवेशन के साथ तैयारी में जुटें। ये मोटिवेशन आपकी स्थिति, आपकी आर्थिक स्थिति अथवा आपके परिवार की स्थिति या आपके वैसे दोस्त जिन्होंने एग्जाम क्रैक कर लिया है वहां से आ सकती है। यूपीएससी अथवा जेपीएससी परीक्षा की तैयारी करने में मोटिवेशन के साथ-साथ कमिटमेंट जरूर होनी चाहिए। आप सभी लोग एक लक्ष्य बनाकर बेहतर तैयारी करें, सफलता अवश्य मिलेगी।
ईमानदारी से करें पढ़ाई, लक्ष्य निर्धारित रखें :
इस अवसर पर आईएएस अधिकारी राजलक्ष्मी ने कहा कि आप सभी छात्र-छात्राएं तैयारी करते समय अपना कांसेप्ट क्लियर रखें। अच्छी तैयारी के लिए अच्छी रणनीति बनाना जरूरी है। संभव हो तो सोशल मीडिया का कम उपयोग करें। बेवजह दूसरी चीजों पर समय खराब न करें। ईमानदारी से पढ़ाई करें और एक गोल फिक्स कर आगे बढ़े।
तैयारी में टाइम मैनेजमेंट अहम पहलू :
इस अवसर पर आईएएस अधिकारी प्रांजल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने 30 वर्ष की उम्र में यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी। तैयारी करने वालों के लिए 30 वर्ष की उम्र कोई अधिक उम्र नहीं है। यूपीएससी हो या जेपीएससी आप तीन अटेम्प्ट तक जरूर प्रयास करें। अगर आपको तीन अटेम्प्ट तक सफलता नहीं मिलती है तो आप अपनी क्षमता के अनुसार अन्य क्षेत्र में भी एक सफल करियर बना सकते हैं। आज के वर्तमान दौर में देश को हर क्षेत्र में एक्सपर्ट की जरूरत है। आप किसी भी क्षेत्र में अच्छा कर अपनी पहचान बना सकते हैं। याद रखें टाइम मैनेजमेंट बहुत ही आवश्यक कड़ी है। बिना टाइम मैनेजमेंट और निरंतर अभ्यास के सफलता मिल पाना मुश्किल है अतएव निरंतर अभ्यास बिना समय गवाएं करते रहनी चाहिए।
प्लान, रणनीति और रिवीजन महत्वपूर्ण :
इस अवसर पर आईएएस अधिकारी कृष्णकांत कांवरिया ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई गांव के ही हिंदी मीडियम सरकारी स्कूल से की थी। मुझे 12वीं क्लास में मात्र 58% मार्क्स मिले थे। बावजूद में आगे चलकर डॉक्टर बना। फिर मेरा लक्ष्य यूपीएससी रहा। किसी भी प्रतियोगिता-परीक्षा में सफलता पाने के लिए जरूरी है कि आपका मार्गदर्शन किस प्रकार हो रहा है। मार्गदर्शक अच्छा हो तो सफलता जल्द मिलती है। तैयारी को लेकर आपका प्लान तथा योजना के आधार पर रणनीति अच्छी होनी चाहिए। निरंतर रिवीजन के साथ-साथ आपका उठना बैठना अच्छे ग्रुप के छात्र-छात्राओं के साथ होना चाहिए।
किसी भी परिस्थिति में डिमोटिवेट न हो, तैयारी को हर दिन थोड़ा-थोड़ा इंप्रूव करें :
मौके पर आईएएस अधिकारी दीपेश कुमारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए टाइम मैनेजमेंट जरूरी है। तैयारी हेतु पढ़ाई नॉर्मल करें परंतु मेहनत के साथ-साथ आपका गोल फिक्स होना चाहिए। अच्छी से अच्छी तैयारी हो इस पर ज्यादा फोकस रखें। सोशल मीडिया अथवा साइट्स पर कम से कम समय व्यतीत करें। किसी भी स्थिति में डिमोटिवेट न हों। समय के साथ-साथ हर दिन तैयारी को थोड़ा-थोड़ा इंप्रूव करें। ईमानदारी से किया गया प्रयास एक दिन में नहीं लेकिन एक दिन जरुर सफल होता है।
इस अवसर पर जेसोवा की अध्यक्ष मिनी सिंह ने कहा कि झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एशोसिएशन (जेसोवा) पिछले कुछ वर्षों से लगातार प्रतियोगी-परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के क्षमतावर्द्धन तथा मोटिवेशन के लिए प्रतिबद्धता के साथ प्रयासरत है। आज का यह इंटरैक्टिव कार्यक्रम प्रतियोगी-परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंटस को अवश्य मदद करेगी। यह कार्यक्रम जेसोवा द्वारा आयोजित एक छोटी परंतु अच्छी पहल है। संस्थान आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी। हमारा प्रयास है कि छोटी-छोटी चीजों पर कार्य कर समाज को मजबूत किया जाए। जेसोवा के सभी पदाधिकारी एक बेहतर समन्वय बनाकर कई क्षेत्र में जनहित का कार्य करती रहेगी।