जन दर्शन- विकास
सीईओ अजय अग्रवाल नें ली स्वीप की बैठक, मतदाता जागरुकता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित करनें दिए निर्देश !!!
छत्तीसगढ़ :प्रतिनिधि
बिलासपुर-छत्तीसगढ़:-बिलासपुर जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी अजय अग्रवाल नें आज जिले में स्वीप के ब्रांड एम्बेसडर्स की बैठक लेकर आगामी माह में स्वीप के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों और कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की, उन्होंने “शत प्रतिशत मतदान, बिलासपुर का अभिमान” थीम पर जोर-शोर से स्वीप गतिविधियां आयोजित करनें कहा।
बैठक में अजय अग्रवाल नें ‘बिलासपुर का अभिमान, शत प्रतिशत मतदान’ और चुनई-चिरई का विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करनें और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करनें के लिए कहा।इस अवसर पर सभी नें अपनें-अपनें सुझाव साझा किए।