सतारा:- शिखर शिंगणापुर तालुका मन में लाखों भक्तों के लिए पूजा स्थल शंभू महादेव मंदिर में श्रावण उत्सव गुरुवार 17 अगस्त से जोर-शोर से शुरू हुआ। इस बीच शिंगणापुर में अधिक श्रावण और श्रावण मास के अवसर पर होने वाले देवदर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है।
हर साल श्रावण के दौरान जिले सहित पूरे महाराष्ट्र से लाखों श्रद्धालु शिंगणापुर स्थित शंभु महादेव के दर्शन के लिए आते हैं। इस वर्ष श्रावण मास में अधिक मास होने से शंभू महादेव के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रावण में श्रावण उत्सव गुरुवार से ही शुरू हो रहा है। चूंकि श्रावण माह में नाग पंचमी रक्षाबंधन गोकुलाष्टमी जैसे त्योहार हैं, इसलिए श्रावण माह में रविवार और सोमवार को शिंगणापुर में हर-हर महादेव का जयघोष बजता रहेगा।
श्रावण मास, शंभू महादेव के दर्शन के लिए उमड़ेगी भारी भीड़ आज से शुरू हो रहे श्रावण उत्सव को लेकर सेवाधारी एवं देवस्थान समिति की ओर से तैयारियां की गई हैं और श्रावण उत्सव का समापन 15 सितंबर को होगा।