Advertisement
धर्म संस्कृति

मारवाड़ी युवा मंच चिरकुंडा और राउंड टेबल इंडिया के द्वारा चिरकुंडा में निकली भव्य बाल कावड़ यात्रा !!!

धनबाद : विशेष प्रतिनिधि

धनबाद-चिरकुंडा:-चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में चिरकुंडा उप्पर बाजार से बाल कावड़ यात्रा निकाली गई जिसमे छोटे छोटे बाल कावड़ों द्वारा बराकर नदी घाट से जल लेकर उप्पर बाजार ठाकुर बाड़ी मंदिर में जलाभिषेक किया गया।

छोटे छोटे बाल कावड़ों द्वारा बोल बाम के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। नन्हे नन्हे बाल कावडों के नन्हे नन्हे कंधों पर छोटे छोटे कावड़ यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे वहीं बाल कावड़ों में यात्रा के प्रति काफी उत्साह और मस्ती देखी गई! बाल कावड़ यात्रा सुबह 6 बजे शुरू हुई और 7:30 बजे उप्पर बाजार मंदिर प्रांगण में समाप्त हो गई।

वहीं इस कार्यक्रम आयोजन राउंड टेबल इंडिया और मारवाड़ी युवा मंच चिरकुंडा के द्वारा आयोजन किया गया ये दूसरा वर्ष हैं बाल कावड़ यात्रा का जिसमे पूरे बंगाल और झारखंड से लोगो ने इसमें सम्मानित होकर बाल कावड़ यात्रा की शोभा बढ़ाई और अपना भरपूर सहयोग दिया ।

वहीं राउंड टेबल इंडिया के अध्यक्ष आकाश बंसल ने बताया की ये हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने का अथक प्रयास हमारी ओर से हैं जिसमे 2 वर्ष से 15 वर्ष के बच्चों को बाल कावड़ यात्रा में शामिल किया गया है और सभी के लिए नाश्ता खाने और जल पान का इंतजाम किया गया है साथ ही सभी के भरपूर सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया ।

इस संपूर्ण कार्यक्रम में चिरकुंडा मारवाड़ी युवा मंच की अहम भूमिका रही । वही मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ,प्रणव गाड़यांन ,प्रतीक चौधरी, विपुल शर्मा ,मोहित गाड़यांन, तुषार अग्रवाल, और राउंड टेबल इंडिया के अध्यक्ष आकाश बंसल, अनुराग गाड़यांन, अंकित अग्रवाल, उमंग अग्रवाल, राहुल खड़कियां, अभिषेक गाड़यांन की अहम भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}