टाइगर फोर्स के सदस्यों ने कि चिरकुंडा सुंदरनगर निवासी तपन गोराई के पुत्र के ईलाज में मदद !!!
धनबाद -विशेष प्रतिनिधि
धनबाद-चिरकुंडा:- चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के सुंदर नगर निवासी तपन गोराई जो कि नेत्रहीन है विगत कुछ दिन पहले उनके पुत्र ईश्वर गोराई जिसका पैर फैक्चर हो गया था और पैर में प्लेट लगा के ईलाज करना था वहीं तपन गोराई की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण धनबाद के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए पुत्र को भर्ती कराया परंतु पैसे के अभाव में कई दिनों से इलाज नहीं हो पा रहा था इसकी जानकारी जब टाइगर फोर्स के सदस्यों को मिली तो सदस्यों ने एसएनएमसीएच अस्पताल धनबाद जाकर पीड़ित परिवार से मिले उनका हालचाल पूछा और हर तरह की आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया इतना ही नहीं तत्काल बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो से दूरभाष पर वार्ता कर हर तरह की आर्थिक मदद तत्काल करवाई और बच्चे के पैर का सफल इलाज हो गया।
वही इस सहयोग में महत्वपूर्ण भूमिका चिरकुंडा के समाजसेवी विजय सिंह के साथ-साथ रंजीत रवानी, उत्पल गोराई, नीरज सिंह पटेल, निक्कू शर्मा ,अभिषेक सिंह, विश्वजीत नाग, पप्पू महतो ,राहुल साव, पंकज कुमार सिंह और टाइगर फोर्स के सदस्यों के सहयोग की है जिससे पीड़ित परिवार को सहयोग मिल सका।
यह उक्त बातें विजय सिंह के नेतृत्व में टाइगर फोर्स के सदस्य रंजीत रवानी ने चिरकुंडा स्थित विजय सिंह के कार्यालय में मीडिया को बताई।