धनबाद-कुमारधूबी:- महाजनसम्पर्क अभियान के कार्यक्रम के तहत जनसंपर्क से जनसमर्थन 9090902024 पर miss call कर भाजपा और मोदी सरकार को समर्थन हेतु अभियान कार्यक्रम किया जा रहा है और साथ ही सेवा , सुशासन ,गरीब कल्याण के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किए गए 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के लिए महाजनसंपर्क अभियान चल रहा है।
एग्यारकुंड मंडल अध्यक्ष रंजीत मोदी के अध्यक्षता में कुमारधूबी चौक बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ महाजनसम्पर्क अभियान चला जिसमे जिला संयोजक जय प्रकाश सिंह, उप प्रमुख विनोद दास, मंडल संयोजक रवि वर्मा, चिरकुंडा मंडल महामंत्री जगरनाथ सिंह, अजय चौधरी, सुजीत चंद्रा, पप्पू सिंह, मून विलियम, विशु सिंह, चन्दन रवि दास, अनुज ठाकुर, रामफल पंडित, मुन्ना चौहान, आजाद खान, रोहित मंडल, राजेश शर्मा इत्यादि अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान में शामिल हुए।