धनबाद-चिरकुंडा:- चिरकुंडा थाना में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक रखी गई। इस बैठक की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने की और संचालन मानिकचंद गोराई ने किया।
इस बैठक में चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के चिरकुंडा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व उपाध्यक्ष,पूर्व वार्ड पार्षद, समाजसेवी ने अपनी अपनी बातों को रखा जिसमे शांति पूर्वक और सौहार्दपूर्वक पर्व मनाने को ले कर बातें रखी। समिति के सदस्यों ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाए साथ ही बिजली पानी की समुचित व्यवस्था रखी जाए। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने कहां की पर्व के दिन प्रातः में ही पानी की सप्लाई चालू कर दी जायेगी।
पर्व के दिन साफ सफाई की समुचित व्यवस्था रहेगी। दिनांक 28 और 29 को बिजली की समुचित व्यवस्था बनाए रखना की पूरी व्यवस्था की जायेगी। कही किसी तरह की कोई बात होती हैं तो प्रशासन को तुरंत सूचना दी जाए।
आशा करते आपन सभी का पर्व शांति पूर्वक मनाया जाय सभी को बकरीद को अग्रिम बधाई। इसके अलावा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने कहा की क्षेत्र में अफवाह पर विशेष ध्यान दिया जाए जगह जगह चौक चौराहों पर पुलिस मुस्तैद रहेगी।
शांति पूर्वक बकरीद पर्व को हम सभी मिल कर मनाया जाए सभी को बकरीद पर्व की बहुत बहुत शुभकामनाएं;! अंत में वरुण दे ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा की समाप्ति की। वही इस बैठक में मो शम्मी, शंकर दयाल मेहता, दीपक सोरेंग, प्रदीप कुमार अग्रवाल, डब्लू बाउरी,बुलन बाउरी, मदन बाउरीपवन शर्मा, वरुण दे , कृष्णा सिंह, इरशाद खान, मेहराब खान, जॉनी खान बिट्टू मिश्रा, सुनीता सिंह, रंजीत रवानी, राजू अंसारी, फिरोज खान, झब्बू शर्मा, जयप्रकाश सिंह, मुख्तार खान, सुनीता देवी, झंटू कांजीलाल, मो आरिफ, मोइज खान, मो इकतेखर, राजू सिंह के साथ साथ गन्यमान लोग उपस्थित थे।