Advertisement
जन दर्शन- विकास

शहरी मितानिनों नें कलेक्टर को दिया ज्ञापन…!!!

संजय मिश्रा

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़ : जिले में गत दिवस जनदर्शन का दिन रहा जिसमें शहरी मितानिनों के द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें शहरी मितानिनों की मासिक प्रोत्साहन राशि नहीं मिलनें की बात को निहित किया गया है।

उपरोक्त प्रकरण के संदर्भ में मितानिन के द्वारा बताया गया कि सभी मितानिनों का मई माह का प्रोत्साहन राशि अभी तक नहीं मिल पाया है और सभी मितानिन बहनों का दावा पत्र हर माह 01 तारीख को जमा हो जाता है, इसके बाद भी उन लोगों को सहीं समय पर राशि नहीं मिलती है, और अगर मिलती भी है तो दो या तीन किस्त में मिलती है, जिससे उन लोगों को इस तरह का बात समझ में ही नहीं आता है कि उनका पूरा राशि आया है कि नहीं, कभी कोई समय पूरी राशि आ जाती है और कभी नहीं आती है।

मितानिन बहनों का इसी पैसे से घर का खर्चा चलता है और अपनी आजीविका भी चलाते रहते हैं।

मितानिन बहनों का प्रोत्साहन राशि एवं राज्य सरकार द्वारा बढ़ाया हुआ राशि ₹2200/- रूपए, उसको भी 01 तारीख से 10 तारीख तक हर माह नियमित रूप से राशि मिल जाए जिससे उनकी पूरी दुविधा दूर हो जाए, जिस कारण जिला कलेक्टर बलौदाबाजार को सभी मितानिनों नें हर माह की राशि को तत्काल दिलानें की बात कही गई।

ज्ञापन सौंपनें वाले मितानिनों में मुख्य रूप से शहरी मितानिन नीरा देवी साहू, अंजनी जायसवाल, तनुजा धृतलहरे, शकुन ध्रुव, चंद्रिका साहू, सुनीति साहू, संगीता टंडन, शकुन साहू, मंजू नारंग, मंजू सोनवानी, बबीता, सोना, गोमती बघेल, कुसुम साहू, प्रिया दास, उत्तरा वर्मा, सुनीता, शशि कला कुर्रे, ललिता साहू, धनेश्वरी साहू, केसरी साहू, प्रिया अनंत, रेखा जोगी, सुषमा बघेल, गायत्री कौशल, पुष्पा सोनी, सरिता चतुर्वेदी, अघनिया निषाद, पुष्पा मांडले, तुलसा जायसवाल, सरस्वती डहरिया, गायत्री मारकंडे, उषा कुर्रे, रजनी, लीलावती, सुचीता साहू, किंती यादव, रेखा, पार्वती, राजेश्वरी साव, दीपा मिरी, शांति, कविता यादव, शकुन साहू, लता यादव एवं अन्य शहरी मितानिन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}