जन दर्शन- विकास
दो पहिया वाहन चालकों व छात्रों को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक !!!
सरबजीत सिंह
धनबाद:- जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक (डीआरएसएम) सुनील कुमार, आईटी असिस्टेंट देवेंद्र कुमार व आरईए अभिषेक कुमार ने सिटी सेंटर के निकट दोपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान लगभग एक सौ से अधिक दुपहिया वाहन चालकों को रोड सेफ्टी, गुड सेमेरिटन, गोल्डन आवर तथा ट्रैफिक रूल्स के बारे में बताकर जागरूक किया गया।
साथ ही उनको पैंपलेट देकर यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया।इसके अलावा उपरोक्त टीम ने जिला परिवहन कार्यालय के पास स्थित बीएसएस गर्ल्स हाई स्कूल में छात्रों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।