“छत्तीसगढ़ की महिलाएं शराब बिक्री से हो रहे परेशान…!!!
बलौदाबाजार-छत्तीसगढ़ :- छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेस सरकार नें चुनावी घोषणा पत्र में प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की बात कही थी, जिस पर अभी तक अमल नहीं हो पाया है, उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी कि जिला मंत्री व पूर्व जनपद पंचायत सभापति श्रीमती सुनीता वर्मा नें अपनें जारी बयान में कही, वर्मा नें आगे कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की भूपेश सरकार नें सत्ता में आनें से पहले अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया था, जिसमें प्रदेश की जनता को न्याय दिलानें बात करते हुए शराबबंदी की बाते कही गई थी, जिसका अभी तक कोई अता-पता नहीं है, आखिर कब तक अपना वादा पूरा करेगी सरकार?
आगामी होनें वाले विधानसभा चुनाव में कुछ माह ही शेष रह गया है ऐसे में क्या निर्णय लेगी सरकार?
सुनीता वर्मा नें कहा कि प्रदेश की महिला-बहनों को शराबबंदी का वादा कर पीछे हट जाना न्याय नहीं अन्याय है, गंगाजल को हाथ में लेकर कसम खानें वाली सरकार को अपनें वादे को निश्चित रूप से पूरा किया जाना चाहिए, लेकिन सरकार की मंशा देखकर नहीं लगता कि इस पर अमल हो पाएगा, क्योंकि चुनाव में महज कुछ माह ही बाकी है,
वहीं प्रदेश में लगातार बिगड़ते कानून व्यवस्था पर भी सरकार लगाम लगानें में असमर्थ है, महिलाओं के साथ अत्याचार और अप्रिय घटना दिनों-दिन बढ़ रही है, जिस पर संज्ञान लेनें के बजाय सरकार चुप है, हर रोज कहीं न कहीं लूटपाट, चाकू बाजी, हत्या जैसे गम्भीर हादसे हो रहें हैं, कुल मिलाकर शांत प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा सी गई है, वर्मा नें विज्ञप्ति के माध्यम से मांग किया हैं कि प्रदेश में सरकार शीघ्र शराबबंदी लागू करें, जिससे महिलाओं को न्याय मिल सके।