विधायक एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक नें करवाया जीर्णोधार, मिडिल स्कूल भवन भटगांव, बिल्हा का उद्घाटन !!!
संजय मिश्रा
बिलासपुर-बिल्हा-छत्तीसगढ़ :- छत्तीसगढ़ प्रदेश के बिलासपुर जिला अंतर्गत जनपद पंचायत बिल्हा के ग्राम पंचायत भटगांव में मिडिल स्कूल भवन के जीर्णोद्धार उपरांत उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक धरम लाल कौशिक, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजभूष्ण वर्मा, अशोक कौशिक, जनपद सदस्य भारती दीपक रजक, गिरधारीलाल कौशिक तथा ग्राम के वरिष्ठ नागरिक दयाराम, मुन्नी गुरुजी एवं ग्रामीण वासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में गांव के 18 महिला समूह की सभी महिला सदस्य को पंचायत की तरफ़ से साड़ी वितरण किया गया, लगभग 230 महिला सदस्यों को महिला समूह के द्वारा धरम लाल कौशिक के द्वारा दस लाख रुपये की राशि से सामुदायिक भवन निर्माण के लिए तत्काल स्वीकृति दिया गया, साथ ही साथ स्कूल भवन में सांस्कृतिक मंच के लिए भारती दीपक रजक नें तीन लाख रुपये की घोषणा भी किया, जिससे ग्राम में काफी हर्षोल्लास का माहौल रहा।
मंच संचालन नीरज कश्यप सरपंच ग्राम पंचायत भटगांव द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासी एवं समस्त पंचगण उपस्थित रहे।