Advertisement
क्राइम-भ्रष्टाचार

“घर को आग लगाकर जलानें का प्रयास तथा हाथ से मारनें की शिकायत लेकर पीड़िता पहुंची पुसौर थाना !!!

संजय मिश्रा

विवेचना में दोषी पाए जानें वाले सभी लोगों पर जल्द होगी कार्यवाही…

रायगढ़-छत्तीसगढ़ पुसौर थाना में पीड़िता संतोषी बैरागी, पति- पूर्णचंद्र बैरागी, ग्राम साल्हेपाली, रायगढ़ नें थाना पहुंच कर लिखित सूचना दी है कि मेरे घर को  08 जून 2023 को साजिश के तहत जलानें का प्रयास किया गया, जिसमें गांव के ही कौशल पटेल के द्वारा अपनें खेत में आग लगाकर ध्यान नहीं दिया गया, जिसके बाद गांव के सुंदर साहू नें मेरे कोलाबाड़ी में लगे केला पेड़, फूल के तरफ कौशल पटेल द्वारा लगाए आग को लाकर मेरे घर के तरफ लगा दिया जिसमें मेरे द्वारा लगाए गए केला पेड़, फूल, आम पेड़, प्लास्टिक पाइप जल गया, साथ ही घर जलनें ही वाला था जिसे मेरे द्वारा देखनें पर घर को जलनें से बचा लिया गया जिसके बाद आग बुझाई गई।

सुंदर साहू को मेरे द्वारा पूछा गया कि आग को कौन लगाया है तो उसके द्वारा नही देखा हूं बोला गया, मेरे को शक हुआ कि कौशल पटेल नें लगाया है।

सीसीटीवी देखनें पर आग लगानें वाले व्यक्ति सुंदर साहू को पूछा कि आग लगाए हो, सीसीटीवी में दिख रहा है परंतु उसके द्वारा नहीं लगाया हूं कहा गया तो हमनें कहा कि सीसीटीवी देख लो, तब उसके पुत्र रामपाल साहू के द्वारा धमकी दी गई कि क्या करोगे हमारा, जो करना हो कर लेना, फिर गांव के पंच फुल कुमारी, रमेश पटेल एवं कौशल पटेल, भागीरथी पटेल सभी आकर मारनें की धमकी दी, विजय पटेल नें आकर मुझे अत्यन्त ही अश्लील शब्दों से मुझे गाली-गलौज किया और साथ ही विजय पटेल, कौशल पटेल, भागीरथी पटेल के द्वारा मुझे और मेरी बेटी को जमीन पर गिरा दिया, विजय पटेल और भागीरथी पटेल नें हाथ से मारा एवं कौशल पटेल नें चप्पल से मारा।

सूचना रिपोर्ट में थाना प्रभारी से व्यक्ति पर तत्काल कार्यवाही करनें आवेदन किया गया है।

बहरहाल पीड़िता की शिकायत को तत्काल थाना प्रभारी के द्वारा गंभीरता लेते हुए जांच अधिकारी को विवेचना करनें हेतु मौके पर भेजा गया है, तथा पुलिस की विवेचना उपरांत दोषी पाए गए व्यक्ति के ऊपर कड़ी कार्यवाही की बात पुसौर थाना प्रभारी के द्वारा कही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}