संपादकीय : केन्द्र सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उनकी वित्तीय सुरक्षा को मजबूत करनें हेतु महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना प्रारंभ की गई है, 01 अप्रैल 2023 से शुरू इस योजना का लाभ देश की सभी महिलाएं डाकघरों के माध्यम से उठा सकती हैं, यह एक वन टाईम सेविंग स्कीम है, इस योजना के अंतर्गत 31 मार्च 2025 तक कोई भी बालिका एवं महिला डाक घर में एक हजार रुपए की न्यूनतम राशि के साथ खाता खुलवा सकती हैं, साथ ही अधिकतम दो लाख रूपए तक की राशि जमा किए जा सकते हैं।
इस योजना में चक्रवृद्धि ब्याज देय होगी, जिसकी वर्तमान दर 7.5 प्रतिशत है, योजना में खातों की संख्या की कोई सीमा नहीं है, एक खाता खोलनें के तीन माह पश्चात ही दूसरा खाता खोला जा सकता है।