धनबाद : उपायुक्त ने दिव्यांग को सौंपी बैटरी चलित ट्राई साइकिल !!!
सरबजीत सिंह :धनबाद:- जिला समाहरणालय परिसर में उपायुक्त संदीप सिंह के द्वारा शुक्रवार को धनबाद हाउसिंग कॉलोनी निवासी दिव्यांग बालक अनमोल कुमार को दिव्यांग यंत्र एवं उपकरण के तहत बैटरी चलित ट्राई साइकिल की चाभी सौंपी गयी।
इस दौरान उपायुक्त ने अनमोल कुमार को बैटरी चलित ट्राई साइकिल को सावधानी से चलाने एवं यातायात नियमों के पालन के संबंध में कई महत्वपूर्ण बातें बताई।जिला समाज कल्याण शाखा, धनबाद द्वारा अनमोल कुमार को ट्राई साइकिल उपलब्ध करायी गयी। समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप ने बताया कि बैटरी चलित ट्राई साइकिल के लिए अनमोल कुमार ने आवेदन दी थी।
जिसके बाद उपायुक्त संदीप सिंह के निर्देशानुसार धनबाद में पहली बार बैटरी चलित ट्राई साइकिल किसी दिव्यांग को उपलब्ध करायी गयी।अनमोल ने बताया कि वह जन्म से ही दोनों पैर से विकलांग है। दोनों पैरों से विकलांग होने के कारण दोनों हाथ जमीन पर रखकर चलना पड़ता है और अपने नित्य क्रिया कर्म करने में भी मुश्किल होता है।
अनमोल क्लास नवमी का छात्र है, स्कूल जाने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। ट्राई साइकिल मिलने के बाद अनमोल कुमार और उसके परिजन ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।
इस दौरान मौके पर उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, अपर समाहर्ता नंद किशोर गुप्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप समेत अन्य उपस्थित थे।