बिलासपुर-छत्तीसगढ़ कलेक्टर नें लगाया नलकूप खनन पर प्रतिबंध…
छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश – संजय मिश्रा –छत्तीसगढ़ प्रदेश के बिलासपुर जिला क्षेत्र में ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करनें हेतु कलेक्टर सौरभ कुमार नें जिला क्षेत्र के बिल्हा, मस्तूरी, तखतपुर, कोटा को आगामी आदेश तक जलाभाव ग्रस्त घोषित किया है।
कलेक्टर नें ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए नलकूप खनन पर रोक लगा दी है, कलेक्टर नें इस आशय का आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार इस अवधि में सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति के बिना कोई नया नलकूप पेयजल अथवा पेयजल के अलावा किसी अन्य प्रायोजन के लिए नलकूप खनन नहीं किया जा सकेगा।
शासकीय एजेंसी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को संपूर्ण जिले तथा नगर पालिका निगम एवं नगर पंचायतों को केवल पेयजल हेतु अपने नगरीय निकाय सीमा के अंतर्गत आनें वाले क्षेत्र में नलकूप खनन हेतु अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी, उन्होंने नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को एवं राजस्व अनुविभाग के तहत आने वाले क्षेत्र में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को अपनें क्षेत्र में नलकूप खनन आवश्यक होनें पर अनुमति प्रदान करनें एवं यदि किसी व्यक्ति या एजेंसी द्वारा अधिनियम के उल्लंघन में नलकूप खनन करते पाए जानें पर नियमानुसार कार्यवाही करनें के निर्देश दिए है।